![एक खबर से 25 फीसदी तक गिर गए अडानी समूह की कंपनियों के शेयर, निवेशकों का 50 हजार करोड़ का नुकसान](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/06/14/847313-gautam-adani.jpg)
एक खबर से 25 फीसदी तक गिर गए अडानी समूह की कंपनियों के शेयर, निवेशकों का 50 हजार करोड़ का नुकसान
Zee News
अडानी ग्रुप के कुछ विदेशी निवेशकों के खाते जब्त होने की खबर से सोमवार सुबह समूह की कंपनियों के शेयर 25 फीसदी तक गिर गए। हालांकि, इस समूह की तरफ से सफाई पेश किए जाने के बाद कुछ कंपनियों को शेयर दिन के अपने निचले स्तर से कुछ हद तक संभलने में कामयाब रहे.
नई दिल्लीः मुल्क में पिछले कुछ सालों में सबसे ज्यादा तरक्की करने वाली कंपनियों में टॉप पर रहने वाली कंपनी अडानी ग्रुप को सोमवार को करारा झटका लगा है. इस ग्रुप की कंपनियों में हिस्सेदारी रखने वाले कुछ गैर मुल्की इंवेस्टर्स के खातों को राष्ट्रीय प्रतिभूति डिपॉजिटरी लिमिटेड (एनएसडीएल) के जरिए फ्रीज करने की खबर के बाद इन कंपनियों के शेयरों में सुबह के कारोबार में 25 फीसदी तक की भारी गिरावट देखी गई। इससे निवेशकों को शुरुआती एक घंटे में करीब 50 हजार करोड़ का नुकसान उठाना पड़ा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एनएसडीएल ने इन खातों को 31 मई या उससे पहले जब्त कर दिया गया था। हालांकि, इस समूह की तरफ से स्पष्टीकरण आने के बाद समूह की कुछ कंपनियों को शेयर दिन के अपने निचले स्तर से कुछ हद तक संभलने में कामयाब रहे। किस कंपनी के शेयर में कितनी गिरावट इस दौरान अडाणी एंटरप्राइजेज बीएसई पर 24.99 फीसदी की गिरावट के साथ 1,201.10 रुपये पर, अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन 18.75 फीसदी की गिरावट के साथ 681.50 रुपये पर कारोबार कर रहा था। इसके अलावा अडाणी ग्रीन एनर्जी पांच प्रतिशत गिरकर 1,165.35 रुपये पर, अडाणी टोटल गैस पांच प्रतिशत गिरकर 1,544.55 रुपये पर, अडाणी ट्रांसमिशन पांच प्रतिशत गिरकर 1,517.25 रुपये पर और अडाणी पावर 4.99 प्रतिशत गिरकर 140.90 रुपये पर आ गए। इन सभी शेयरों ने अपनी निचली सर्किट सीमा को पार कर लिया।![](/newspic/picid-1269750-20250211080712.jpg)
पेरिस में एआई शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस पहुंचे हैं. यहां फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने उनका गले लगाकर स्वागत किया. फ्रांस आए पीएम मोदी एआई शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के अतिरिक्त मैक्रों के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की चर्चा करेंगे. इसके अलावा भारत-फ्रांस सीईओ मंच को संबोधित करेंगे.
![](/newspic/picid-1269750-20250210134438.jpg)
Aero India: राजनाथ बोले- मोटर की तरह है रक्षा क्षेत्र, ये अर्थव्यवस्था के विकास इंजन को दे रहा शक्ति
कर्नाटक के बेंगलुरु में येलहंका एयरफोर्स स्टेशन पर सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एयरो इंडिया के 15वें संस्करण का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण और अग्रणी प्रौद्योगिकियों का संगम 'एयरो इंडिया-2025' आज की अनिश्चितताओं से निपटने के लिए आपसी सम्मान, आपसी हित और आपसी लाभ के आधार पर समान विचारधारा वाले देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करने के लिए एक मंच प्रदान करेगा.