
एक कथित मुलाकात को लेकर Bengal से लेकर Maharashtra तक अटकलों का दौर जारी, समझिए वजह
Zee News
राजनीतिक घटनाक्रम और बयानों पर गौर करें तो अमित शाह (Amit Shah) से लेकर एनसीपी नेता नवाब मलिक (Nawab Malik) और शिवसेना (Shiv Sena) संजय राउत (Sanjay Raut) ने जिस तरह बयान दिया और मीटिंग के बाद पवार के बीमार होने की खबरें सामने आई उस पर भी अटकलें लग रहीं हैं.
नई दिल्ली: सत्ता की सियासत सिर्फ पश्चिम बंगाल (West bengal) में ही नहीं गरम है. महाराष्ट्र (Maharashtra) में भी बड़ी सियासी सरगर्मी छाई है. खासकर अमित शाह (Amit Shah) और शरद पवार (Sharad Pawar) की कथित मुलाकात को लेकर बंगाल से लेकर महाराष्ट्र तक तरह-तरह की खबरें उड़ रहीं हैं. अहमदाबाद में शाह और पवार की भेंट को लेकर राजनीतिक अटकलों का दौर भी तेज हो गया है. हालांकि न तो एनसीपी (NCP) मानने को तैयार है कि शाह और पवार में मुलाकात हुई वहीं न ही बीजेपी (BJP) ये कह रही है कि मुलाकात हुई है. लेकिन अगर इन घटनाक्रमों की टाइमिंग और बयानों पर गौर करें तो अमित शाह से लेकर एनसीपी के नेता नवाब मलिक (Nawab Malik) और फिर शिवसेना सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) जिस तरह बयान दे रहे हैं और मीटिंग के ठीक बाद पवार के बीमार होने की खबरें सामने आई हैं. उससे पॉलिटिकल सेटिंग गेटिंग को लेकर भी चर्चाओं चल रहीं हैं तो आइए आपको बताते हैं कि शाह-पवार की इस कथित मुलाकात के क्या मायने और असर हो सकते हैं.More Related News