
एक ऐसी ''सेना'' जो कांग्रेस, सपा और बसपा वालों को बांधकर पीटेगी, जानिए किसने बनाई है
Zee News
उत्तर प्रदेश में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे उलूल-जुलूल बयानबाजी भी बढ़ती जा रही है. ऐसे ही एक बयानवीर नेता ने अपनी सेना बनाने और उसके द्वारा सपा, बसपा, कांग्रेस वालों को बांधकर पीटने की बात कही है.
भदोही: उत्तर प्रदेश में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे उलूल-जुलूल बयानबाजी भी बढ़ती जा रही है. ऐसे ही एक बयानवीर नेता हैं डॉ. संजय निषाद (Dr Sanjay Nishad), जो निषाद पार्टी (Nishad Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं. वह बुधवार को एक कार्यक्रम में शामिल होने अपने गृह जनपद भदोही पहुंचे थे. कार्यक्रम शुरू होने से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस किया तो विवादित बयान दे बैठे. डॉ. संजय निषाद ने कहा कि उन्होंने एक सेना बना रखी है, जो सपा, बसपा और कांग्रेस नेताओं-कार्यकर्ताओं से हिसाब लेगी और बांधकर उनकी पिटाई करेगी.
डॉ. संजय निषाद ने भदोही में कहा, ''पिछली सरकारें रावण जैसा अन्याय करने वाली थीं, जिन्होंने गरीबों की दो जून की रोटी छीनी है. मैंने एक सेना तैयार की है जो बिंद, केवट, मल्लाह के गांव में आने वालों से हिसाब मांगेगी. कांग्रेस और बसपा के लोग हमारे मोहल्ले में जाएंगे तो बांधकर उनकी पिटाई की जाएगी और सपा के लोग अगर जाते हैं तो उनसे भी बांधकर पूछा जाएगा.''