
एक ईमेल ने खोली पोल, ऐसे खुल गया Black Fungus के नकली इंजेक्शन बेचने वालों का राज
Zee News
दिल्ली में ब्लैक फंगस (Black Fungus) के नकली इंजेक्शन और असली इंजेक्शनों की कालाबाजारी मामले की परतें धीरे-धीरे खुलती जा रही हैं.
नई दिल्ली: दिल्ली में ब्लैक फंगस (Black Fungus) के नकली इंजेक्शन और असली इंजेक्शनों की कालाबाजारी मामले की परतें धीरे-धीरे खुलती जा रही हैं. पकड़े गए 10 आरोपियों से पुलिस को इस गोरखधंधे के बारे में कई अहम सुराग मिले हैं. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के मुताबिक ABBOT इंटनरेशनल फार्मा कंपनी को कुछ ईमेल मिले थे. जिनमें कहा गया था कि दिल्ली में ब्लैक फंगस (Black Fungus) की दवाएं आसानी से मिल रही हैं, जबकि पूरे देश में इनकी किल्लत हो रही है. इन ईमेल में कुछ दवाओं के फोटो भी भेजे गए थे.More Related News