
एंबुलेंस केस में बाराबंकी पुलिस की कार्रवाई, मुख्तार अंसारी के 3 गुर्गों के सिर घोषित किया इनाम
Zee News
मुख्तार के मुताबिक साल 2013 में रजिस्टर्ड UP 41 AT 7171 के नंबर की एंबुलेंस का इस्तेमाल वह 8 साल से कर रहा था.
बाराबंकी: माफिया डॉन मुख्तार अंसारी एम्बुलेंस केस में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. आनंद यादव, मुजाहिद खान के सिर 25-25 हजार और शाहिद के सिर 20 हजार का ईनाम घोषित कर दिया गया है. तीनों का मुख्तार अंसारी से कनेक्शन सामने आया है. वे फिलहाल फरार हैं और पुलिस उनको तलाश रही है. बाराबंकी पुलिस की टीम एंबुलेंस प्रकरण में मुख्तार अंसारी का बयान दर्ज करने बांदा जेल पहुंची थी. इसके बाद यह कार्रवाई की गई है. बाराबंकी में अपने गुर्गों के होने पर भरी हामी बाराबंकी एसपी यमुना प्रसाद की मानें तो एंबुलेंस मामले में माफिया डॉन मुख्तार ने बाराबंकी कनेक्शन की बात कबूली है. बाराबंकी में अपने कई गुर्गों के होने पर हामी भरी और सभी से अपना संबंध कबूला. मुख्तार के मुताबिक साल 2013 में रजिस्टर्ड UP 41 AT 7171 के नंबर की एंबुलेंस का इस्तेमाल वह 8 साल से कर रहा था.More Related News