
एंटीलिया केस : PPE किट पहना शख्स कौन था होगी पोडियाट्री जांच, बड़े अफसर भी रडार पर
Zee News
एनआईए वारदात वाली जगह पर वझे की उपस्थिति की जांच के लिए हाई लेवल फोरेंसिक तकनीकों का उपयोग कर सकता है. सूत्रों ने बताया कि अपराध स्थल पर पीपीई किट पहने एक व्यक्ति के फुटेज को कैमरे द्वारा कैद किया गया है. संदेह है कि पीपीई सूट पहनने वाला शख्स सचिन वझे ही रहा होगा.
मुंबई: उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के बाहर जिलेटिन की छड़ों से लदी स्कॉर्पियो कार मिलने के मामले में गिरफ्तार मुंबई पुलिस के अधिकारी सचिन वझे पर बड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें सोमवार को निलंबित किया जा चुका है. इस बीच प्रारंभिक जांच ने मामले में कुछ प्रमुख पुलिस अधिकारियों की संलिप्तता की ओर भी इशारा किया है. वझे के अलावा अन्य अफसर भी शामिल! ऐसी संभावना है कि मुकेश अंबानी के बहुमंजिला आवास एंटीलिया के पास खड़ी विस्फोटक से भरी इस एसयूवी कार के मामले में अधिकारियों ने कथित तौर पर सहायक पुलिस निरीक्षक (एपीआई) सचिन वझे को सपोर्ट किया था.More Related News