
उर्दू अदब को बड़ा झटका: मशहूर नक्काद शमीम हनफ़ी Corona से इंतिकाल कर गए
Zee News
प्रोफेसर शमीम हंफी को दी दिन पहले ही कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर दिल्ली के DRDO hospital में दाखिल कराया गया था.
नई दिल्ली: मशहूर उर्दू नक्काद शमीम हनफ़ी आज दिल्ली के DRDO hospital में कोरोना के सबब 82 साल की उम्र में इंतिकाल कर गए. प्रोफेसर शमीम हंफी को दी दिन पहले ही कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर दिल्ली के DRDO hospital में दाखिल कराया गया था और उसके बाद से वहां वह जेरे इलाज थे. जश्ने अदब से जनरल सेक्रेटरी कुंवर रंजीत चौहान ने फेस बुक पर बताया कि शमीम हनफ़ी साहब आज इंतिकाल कर गए.More Related News