
उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के अरूणाचल दौरे से चिढ़ गया चीन, भारत का दो टूक जवाब
Zee News
उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू (Venkaiah Naidu) 9 अक्टूबर को अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) का दौरा किया था और राज्य विधान सभा के एक विशेष सत्र को संबोधित किया था.
नई दिल्ली: भारत ने उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू (M. Venkaiah Naidu) के हाल के अरूणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) के दौरे से चीन तिलमिला गया है. चीन की आपत्ति को भारत ने सिरे से खारिज करते हुए दो टूक कहा कि अरूणाचल प्रदेश भारत का ‘अटूट और अभिन्न’ हिस्सा है.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि भारतीय नेताओं द्वारा भारत के किसी राज्य की यात्रा पर चीन के आपत्ति करने का कोई कारण नहीं है. बागची ने कहा, ‘हमने चीन के आधिकारिक प्रवक्ता की टिप्पणी को आज देखा है. हम ऐसे बयानों को खारिज करते हैं. अरूणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) भारत का अटूट और अभिन्न हिस्सा है.’ बागची ने कहा, ‘भारतीय नेता नियमित रूप से अरूणाचल प्रदेश की यात्रा करते हैं जिस प्रकार वे भारत के अन्य राज्यों में जाते हैं.’