
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022: BJP नमो एप के जरिए कराने जा रही सर्वे, पीएम मोदी से साझा करेगी जानकारी
Zee News
इस सर्वे में एक तरफ जहां जनता से विभिन्न मुद्दों पर उनकी राय मांगी जा रही है. वहीं, दूसरी ओर राम मंदिर को लेकर भी लोगों से सवाल किया जा रहा है.
विशाल सिंह/लखनऊ: उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी में भारतीय जनता पार्टी कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहती है. वह पूरी तैयारी के साथ चुनाव में उतारना चाहती है. इसके लिए वह नमो एप का इस्तेमाल करने भी जा रही है. भाजपा नमो एप के जरिए सर्वे कराने जा रही है. इस सर्वे में लोगों का फीडबैक और उनके सुझाव लिए जाएंगे. पार्टी इस ऑनलाइन सर्वे से जुटाई गई जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ साझा करेगी. इस सर्वे में एक तरफ जहां जनता से विभिन्न मुद्दों पर उनकी राय मांगी जा रही है. वहीं, दूसरी ओर राम मंदिर को लेकर भी लोगों से सवाल किया जा रहा है. नमो ऐप के तहत कराए जा रहे इस सर्वे को यूपी के लिहाज से काफी अहम माना जा रहा है.More Related News