
उत्तर प्रदेश मॉडल ने दूसरे राज्यों के सामने पेश किया मिसाल, कांग्रेस सांसद आनंद शर्मा ने योगी सरकार की तारीफ
Zee News
समिति ने प्रदेश के विभिन्न विभागों को जोड़ने और राज्य सरकार की ओर से हिंसा की शिकार महिलाओं की मदद के लिए एकल खिड़की प्रणाली के निर्माण जैसी पहल की सराहना की.
पवन सेंगर/लखनऊ: उत्तर प्रदेश मॉडल (Uttar Pradesh model ) ने दूसरे राज्यों के सामने मिसाल पेश की है. कांग्रेस सांसद आनंद शर्मा (Congress MP Anand Sharma ) की अध्यक्षता वाले संसदीय समिति ने योगी सरकार की तारीफ की है. गृह मंत्रालय की पार्लियामेंट्री स्टैंडिंग कमेटी (Parliamentary Standing Committee of the Ministry of Home Affairs) की रिपोर्ट में महिलाओं के खिलाफ हिंसा से निपटने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार की तारीफ किया गया. समिति ने प्रदेश के विभिन्न विभागों को जोड़ने और राज्य सरकार की ओर से हिंसा की शिकार महिलाओं की मदद के लिए एकल खिड़की प्रणाली के निर्माण जैसी पहल की सराहना की. समिति ने अन्य राज्यों को भी महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा से संबंधित विभिन्न विभागों के बीच इस तरह का तालमेल और समन्वय स्थापित करने की सिफारिश की है.More Related News