![उत्तर प्रदेश में सपा-बसपा से गंठबंधन के बजाए इस तरह चुनाव लड़ेगी कांग्रेस, सरकार बनाने का किया दावा](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/07/04/863925-ajya-kumar-lallu.jpg)
उत्तर प्रदेश में सपा-बसपा से गंठबंधन के बजाए इस तरह चुनाव लड़ेगी कांग्रेस, सरकार बनाने का किया दावा
Zee News
उत्तर प्रदेश कांग्रेस के सदर अजय कुमार लल्लू ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी में सपा और बसपा से गठबंधन किए बिना चुनाव लड़ने की और अपने दम पर अगली सरकार बनाने की सलाहियत है.
लखनऊः उत्तर प्रदेश में आगामी 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी और नेताओं की गोलबंदी शुरू हो गई है. सूबे में सत्तारूढ़ भाजपा और विपक्षी पार्टियां सभी अभी से चुनाव के लिए कमर कस रही है. वहीं, इतवार को उत्तर प्रदेश कांग्रेस के सदर अजय कुमार लल्लू का एक बयान सामने आया है, जिसके बाद यूपी के विपक्षी सियासी जमातों में सन्नाटा -सा छा गया है. दरअसल, अजय कुमार लल्लू ने कहा कि आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस अपने दम पर चुनाव लड़ेगी. कांग्रेस किसी भी दल के साथ गठबंधन नहीं करेगी. अजय कुमार लल्लू ने कहा, ’’कांग्रेस पार्टी में सपा और बसपा से गठबंधन किए बिना चुनाव लड़ने की और अपने दम पर अगली सरकार बनाने की सलाहियत है. मजीद उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस प्रियंका गांधी वाड्रा की रहनुमाई में ही सूबे का चुनाव लड़ेगी.’’ The manner in which Congress is taking to streets as main opposition party, the manner in which there's zeal in UP's youth, poor & farmers under Priyanka Gandhi's leadership, we're confident Congress will meet people's expectations in 2022&form govt: Ajay Lallu, UP Congress chief — ANI UP (@ANINewsUP)![](/newspic/picid-1269750-20250211080712.jpg)
पेरिस में एआई शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस पहुंचे हैं. यहां फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने उनका गले लगाकर स्वागत किया. फ्रांस आए पीएम मोदी एआई शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के अतिरिक्त मैक्रों के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की चर्चा करेंगे. इसके अलावा भारत-फ्रांस सीईओ मंच को संबोधित करेंगे.
![](/newspic/picid-1269750-20250210134438.jpg)
Aero India: राजनाथ बोले- मोटर की तरह है रक्षा क्षेत्र, ये अर्थव्यवस्था के विकास इंजन को दे रहा शक्ति
कर्नाटक के बेंगलुरु में येलहंका एयरफोर्स स्टेशन पर सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एयरो इंडिया के 15वें संस्करण का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण और अग्रणी प्रौद्योगिकियों का संगम 'एयरो इंडिया-2025' आज की अनिश्चितताओं से निपटने के लिए आपसी सम्मान, आपसी हित और आपसी लाभ के आधार पर समान विचारधारा वाले देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करने के लिए एक मंच प्रदान करेगा.