
उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और पंजाब के स्कूलों की बढ़ीं छुट्टियां, अब इस दिन खुलेंगे स्कूल
Zee News
देशभर में बढ़ रहे कोरोना वायरस के चलते कई तरह अहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं. पिछले हफ्ते ही उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ अफसरों के साथ मीटिंग के बाद फैसला लिया था कि राज्य के सभी स्कूल 31 मार्च तक बंद रहेंगे जिसे बढ़ाकर अब 4 अप्रैल कर दिया गया है.
नई दिल्ली: देशभर में बढ़ रहे कोरोना वायरस के चलते कई तरह अहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं. पिछले हफ्ते ही उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ अफसरों के साथ मीटिंग के बाद फैसला लिया था कि राज्य के सभी स्कूल 31 मार्च तक बंद रहेंगे जिसे बढ़ाकर अब 4 अप्रैल कर दिया गया है. यह आदेश सरकार ने मंगलवार को जारी किया है. इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने सीनियर नेताओं की मीटिंग की थी. जिसके बाद उन्होंने 23 मार्च को 8वीं तक के सभी स्कूलों को 24 मार्च से बंद करने का हुक्म दिया था. हालांकि 9 से 12वीं तक के सभी स्कूलों को 25 मार्च से 31 मार्च तक के लिए बंद करने का हुक्म दिया था.More Related News