
उत्तर प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों में 4 जून से शुरू होंगी OPD सेवाएं, CM ने जारी किया आदेश
Zee News
उत्तर प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों में 4 जून से ओपीडी सेवाएं (OPD Service) एक बार फिर बहाल हो जाएंगी. लोग पहले की तरह डॉक्टर से मिलकर कोरोना से अन्य बीमारियों का इलाज करा सकेंगे. साथ ही जिन लोगों के ऑपरेशन कोरोना कर्फ्यू के कारण रुक गए थे, अब वो भी हो सकेंगे.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कोरोना वायरस से संक्रमण (Coronavirus) के मामलों में कमी के मद्देनजर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने 4 जून यानी कल से प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों में ओपीडी सेवाएं (OPD Service) बहाल करने का ऐलान किया है. सीएम ने कोरोना के अतिरिक्त अन्य बीमारियों से ग्रसित मरीजों की भर्ती करने और उनको समय से इलाज की सुविधाएं देने के आदेश दिए हैं. एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री के इस आदेश के बाद कोरोना के इतर अन्य बीमारियों से ग्रसित लोगों को बड़ी राहत मिलेगी. सामान्य मरीज भी अस्पतालों में डॉक्टरों को दिखा सकेंगे, उचित परामर्श हासिल कर ऑपरेशन कराना उनके लिए आसान हो जाएगा. उन्होंने बताया कि संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर जिन मरीजों के ऑपरेशन तीन महीने से रूके हुए हैं, उनके आपरेशन भी अब हो सकेंगे.More Related News