
उत्तर प्रदेश की 17 में 13 हवाई पट्टियों के निजी इस्तेमाल को कैबिनेट ने दी मंजूरी
Zee News
इस नीति के तहत नागर उड्डयन विभाग के जरिए चयनित फ्लाइंग क्लबों और अकादमी को उड्डयन के क्षेत्र में प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाने के लिए इजाजत दी जाएगी.
लखनऊः उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार को फ्लाइंग क्लबों और अकादमियों के जरिए उड्डयन के क्षेत्र में प्रशिक्षण कार्यक्रमों के लिए हवाई पट्टियों के इस्तेमाल की नीति को मंजूरी दे दी. राज्य सरकार के एक तर्जुमान ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई मंत्री परिषद की बैठक में उड्डयन के क्षेत्र में प्रशिक्षण कार्यक्रमों और फ्लाइंग क्लबों/अकादमियों के लिए हवाई पट्टियों के उपयोग की प्रस्तावित नीति को मंजूरी दे दी गई. प्रवक्ता ने बताया कि उत्तर प्रदेश में इस वक्त 17 हवाई पट्टियां हैं. इन हवाई पट्टियों का होगा निजी इस्तेमाल इस नीति के तहत नागर उड्डयन विभाग के जरिए चयनित फ्लाइंग क्लबों और अकादमी को अकबरपुर (आंबेडकर नगर), अंधऊ (गाजीपुर), श्रावस्ती, फर्रुखाबाद, धनीपुर (अलीगढ़), अमहट (सुलतानपुर), म्योरपुर (सोनभद्र), सैफई (इटावा) पलिया (खीरी), झांसी, रसूलाबाद (कानपुर देहात), आजमगढ़ और चित्रकूट जिलों में वाके कुल 13 हवाई पट्टियों और उन पर निर्मित परिसंपत्तियों जैसे कि हैंगर और भवन आदि को उड्डयन के क्षेत्र में प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाने के लिए इजाजत दी जाएगी.More Related News