
उत्तराखंड सरकार ने रद्द की 1 जुलाई से होने वाली चार धाम यात्रा, जाने कब होगी शुरू
Zee News
दरअसल, 25 जून को राज्य सरकार की कैबिनेट ने फैसला किया था कि 1 जुलाई से कम तादाद में रियासत के मकामी अकीदतमंदों को चार धाम यात्रा में शामिल होने की छूट दी जाएगी.
देहरादूनः उत्तराखंड में दो दिन बाद यानी एक जुलाई से शुरू होने वाली चार धाम यात्रा को सरकार ने रद्द कर दिया है. सरकार ने यह फैसला हाईकोर्ट के हुक्म पर लिया है. चार धाम यात्रा रद्द करने के अलावा सरकार ने आज राज्य के नागरिकों और यहां आने वाले अकीदतमंदों के लिए भी एक नया कोविड गाईडलाइन जारी किया है. वहीं दूसरी जानिब सरकार ने यकीन दहानी कराई है कि दूसरे मरहले यानी 11 जुलाई से शुरू होने वाली चार धाम यात्रा अपने तयशुदा वक्त पर ही शुरू होगी. इसमें अभी कोई बदलाव नहीं किया गया है. इससे एक दिन पहले ही उत्तराखंड हाईकोर्ट ने चारों धामों में होने वाली पूजा-अर्चना और दर्शन के लाइव टेलिकास्ट के हुक्म दिए थे. इस मामले में अगली सुनवाई 7 जुलाई को होनी है. कोर्ट ने रद्द कर दिया कैबिनेट का फैसला दरअसल, 25 जून को राज्य सरकार की कैबिनेट ने फैसला किया था कि 1 जुलाई से कम तादाद में रियासत के मकामी अकीदतमंदों को चार धाम यात्रा में शामिल होने की छूट दी जाएगी. खास तौर पर चमोली, उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग जिले के अकीदतमंदों को चारों धाम की यात्रा में शामिल होने की छूट मिली थी. लेकिन सोमवार को हाईकोर्ट ने कैबिनेट के इस फैसले पर रोक लगा दी है. यात्रा रद्द करने के बाद सरकार ने उपर के तीन जिलों के नागरिकों को एसओपी जारी कर दिया है.More Related News