
'उत्तराखंड में गैर हिंदुओं का प्रवेश बंद हो, यह देवभूमि है, इस्लाम भूमि नहीं', जानिए ऐसा किसने कहा?
Zee News
'उत्तराखंड देवभूमि है. यह देवभूमि रहे. यहां शराब और मांस की बिक्री न हो. इसमें गैर हिंदुओं का प्रवेश पूरी तरह वर्जित किया जाए. क्योंकि यह देवभूमि है. इस्लाम भूमि नहीं है. अल्लाह भूमि नहीं है, यीशु की भूमि नहीं है.' जानिए ये बातें किसने कहीं.
नई दिल्लीः 'उत्तराखंड देवभूमि है. यह देवभूमि रहे. यहां शराब और मांस की बिक्री न हो. इसमें गैर हिंदुओं का प्रवेश पूरी तरह वर्जित किया जाए. क्योंकि यह देवभूमि है. इस्लाम भूमि नहीं है. अल्लाह भूमि नहीं है, यीशु की भूमि नहीं है.' ये बातें शांभवी पीठाधीश्वर और काली सेना के संस्थापक आनंद स्वरूप ने शनिवार को हरिद्वार में कहीं.
हरिद्वार में हुई हनुमान चालीसा मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हरिद्वार में शनिवार को आनंद स्वरूप ने जी डी पुरम इलाके में स्थित अपने आश्रम में हनुमान चालीसा का पाठ आयोजित किया था. उन्होंने कहा कि भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए हनुमान चालीसा के पाठ का आयोजन किया गया था.