
उत्तराखंड: भूस्खलन में 3 बच्चों की मौत, 4 लोग दबे, राहत कार्य जारी
Zee News
पिथौरागढ़ के ज़िलाधिकारी आशीष चौहान का कहना है कि जुम्मा गांव में 3 और जमुनी गांव में 6 से 7 लोग मलबे में दबे थे, प्रशासन ने एसडीआरएफ की टीम भेजकर राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया था.
देहरादून: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ ज़िले के जुम्मा गांव में भारी बारिश के बाद हुए भूस्खलन की वजह से अब तक तीन बच्चों की मौत की तसदीक हुई है जबकि 4 लोग मलबे में दबे हुए हैं. | Out of the 7 people who went missing following heavy rainfall, three bodies of children have been recovered near Jumma village of Pithoragarh district: Uttarakhand Govt उत्तराखंड के वज़ीरे आला पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने जिलाधिकारी पिथौरागढ़ डॉ आशीष चौहान से फोन पर बात कर जनपद पिथौरागढ़ के तहसील धारचूला के ग्राम जुम्मा (Jumma Village) में भारी वर्षा से हुए नुकसान की जानकारी ली. फिर उन्होंने ट्वीट करके इसकी जानकारी शेयर की है. — ANI (@ANI)More Related News