
उत्तराखंडः सीएम कैंडिडेट अजय कोठियाल को गंगोत्री से चुनाव क्यों लड़ा रही AAP
Zee News
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने उत्तरकाशी में एक जनसभा के दौरान घोषणा की कि पार्टी के सीएम कैंडिडेट कर्नल (सेवानिवृत्त) अजय कोठियाल आगामी विधानसभा चुनाव में गंगोत्री सीट से चुनावी लड़ेंगे.
देहरादून: उत्तराखंड (Uttarakhand) में आम आदमी पार्टी (AAP) के मुख्यमंत्री पद के प्रत्याशी कर्नल (सेवानिवृत्त) अजय कोठियाल (Ajay Kothiyal) आगामी विधानसभा चुनाव में उत्तरकाशी जिले की गंगोत्री सीट से चुनावी समर में उतरेंगे. दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने उत्तरकाशी में एक जनसभा के दौरान यह घोषणा की. सिसोदिया ने कहा कि इसी के साथ पवित्र गंगा नदी के उद्गम स्थल गंगोत्री से उत्तराखंड में स्वच्छ राजनीति के युग की शुरुआत होगी.
गंगोत्री में जीतने वाली पार्टी की बनती है सरकार उत्तराखंड में सत्ता में अब तक रहीं कांग्रेस और भाजपा की सरकारों को अपने वादे पूरा न करने का दोषी ठहराते हुए आप नेता ने कर्नल कोठियाल के लिए प्रदेश की जनता से एक मौका मांगा. बता दें कि गंगोत्री का चुनावी इतिहास बहुत दिलचस्प है और यहां से जिस पार्टी का उम्मीदवार विजयी होता है. प्रदेश में सरकार उसी की बनती है. साल 2002 में यहां कांग्रेस के विजयपाल सजवाण चुनाव जीते. तब सूबे में सरकार कांग्रेस की बनी थी. 2007 में बीजेपी के गोपाल रावत ने जीत हासिल की तो सत्ता में बीजेपी आई. 2012 में विजयपाल ने दोबारा चुनाव जीता तो कांग्रेस की सत्ता में वापसी हुई. फिर 2017 में गोपाल रावत गंगोत्री विधायक बने और राज्य में बीजेपी की सरकार बनी. हालांकि, विधायक गोपाल रावत का अप्रैल 2021 में निधन हो गया.