
उज्जैन में हुए गैस प्लांट हादसे पर CM Shivraj Singh ने जताया दुख, गुना और दाहोद से विशेष टीमें रवाना
Zee News
सीएम शिवराज सिंह (CM Shivraj Singh) ने मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में हुए गैस प्लांट हादसे (Ujjain Gas Plant Accident) पर गहरा दुख जताया है. उन्होंने कहा उज्जैन जिले के घट्टियां तहसील के इंडस्ट्रियल प्लांट में हादसे में दो लोगों की मौत की खबर दुखद है.
राहुल सिंह राठौड़/उज्जैन: सीएम शिवराज सिंह (CM Shivraj Singh) ने मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में हुए गैस प्लांट हादसे (Ujjain Gas Plant Accident) पर गहरा दुख जताया है. उन्होंने कहा उज्जैन जिले के घट्टियां तहसील के इंडस्ट्रियल प्लांट में हादसे में दो लोगों की मौत की खबर दुखद है. सीएम ने भरोसा दिलाया कि राहत और बचाव कार्य में कोई कमी नहीं रहेगी, काम लगातार जारी है. साथ ही उन्होंने बताया कि गुना और दाहोद से विशेष टीमें उज्जैन के लिए रवाना हो गई हैं. ईश्वर से प्रार्थना है कि शेष लोग सुरक्षित हों. दिवंगत आत्मा को ईश्वर शांति प्रदान करें.
क्या है पूरा मामला उज्जैन में हुए हादसे के बाद राहत और बचाव कार्य पर सराकर की सतत नजर है. स्थानीय प्रशासन का अमला मौके पर मौजूद है और मुस्तैदी से बचाव कार्य जारी है. काम में तेजी के लिए भोपाल से एनडीआरएफ और नागदा से तकनीकी विशेषज्ञों की बचाव टीमें भी रवाना हो चुकी थीं. मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में बड़ा हादसा हो गया था. यहां जिले के घट्टियां तहसील के अंतर्गत गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड गेल (Gail) के इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन बोटलिंग प्लांट में बड़ा हादसा हुआ था. इस भीषण हादसे में दो लोगों की मौत की पुष्टि की गई थी. हादसे की पुष्टि एएसपी ग्राणी आकाश भूरिया ने की थी. हादसे की खबर मिलते ही तुरंत जिला प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे थे.