
ईशा देओल की फिल्म "एक दुआ’’ का ट्रेलर रिलीज, 26 को वूट सेलेक्ट पर दिखेगी मूवी
Zee News
ईशा कहती हैं, "मैं एक ऐसी फिल्म करना चाहती थी, जो न सिर्फ मनोरंजन करे, बल्कि जो समाज में एक बदलाव लाने के लिए नाजरीन को प्रेरित करे.
मुंबईः बाॅलीवुड अदाकारा से प्रोड्यूसर बनीं ईशा देओल तख्तानी अगली फिल्म ’’एक दुआ’’ में एक अहम किरदार निभा रही हैं. फिल्म का फस्र्ट लुक और ट्रेलर सोमवार को जारी कर दिया गया है. फिल्म ’’एक दुआ’’ 26 जुलाई को रिलीज होगी. इस फिल्म के ट्रेलर को ईशा देओल ने अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर शेयर किया है. इसके इंस्टा यूजर्स ने काफी पसंद किया है और लोग इसपर अपना कमेंट भी कर रहे हैं. ऐसा काफी दिनों बाद हो रहा है कि ईशा देओल किसी फिल्म में एक्टिव तौर पर अहम किरदार निभा रही हैं. वह गुजिशता काफी अरसे से इंडस्ट्री से दूर रह रही थीं.More Related News