
ईमानदारी की मिसाल बने ऑटो चालक जावेद अहमद, लौटाया डेढ़ लाख का फोन
Zee News
उन्होंने कहा कि मोबाइल फोन लोटाकर मुझे बहुत सुकून मिल रहा है और मैंने कश्मीर की शान रखी है. साथ ही हर एक को चाहिए की वो कश्मीर की शान रखे
नई दिल्ली: आज के समय में आप चैन स्नेचिंग और मोबाइल फोन आदि की चोरी की खबरें देखते या पढ़ते ही होंगे लेकिन आज के समय में कुछ ऐसे लोग हैं जिनकी नियत के महंगे से महंगे सामान को भी देखकर नहीं डगमगाती. एक ऐसी ही मिसाल देखने को मिली है श्रीगर में. यहां एक टूरिस्ट का ऑटो में अपना करीब 1.5 लाख रुपये मोबाइल फोन धोके से छोड़ गया. जिसे रिक्शा चालक जावेद ने हिफाजत के साथ उसके मालिक को दिया.More Related News