
इस Software Engineer ने किया ऐसा काम, मन की बात कार्यक्रम में PM Modi ने की जमकर तारीफ
Zee News
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने 'मन की बात (Mann Ki Baat)' के 79वें एपिसोड में आंध्र प्रदेश के तिरुपति के रहने वाले साई प्रणीत (Sai Praneeth) की जमकर तारीफ की, जो वेदरमैन के नाम से मशहूर हैं.
तिरुपति (आंध्र प्रदेश)/गिरि: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने रविवार को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात (Mann Ki Baat)' के 79वें एपिसोड को संबोधित करते हुए आंध्र प्रदेश के तिरुपति के रहने वाले साई प्रणीत (Sai Praneeth) का जिक्र किया, जो वेदरमैन के नाम से मशहूर हैं. पीएम मोदी ने तिरुपति के सॉफ्टवेयर इंजीनियर साई प्रणीत की स्थानीय भाषा में मौसम संबंधी जानकारी मुहैया कराकर किसानों की मदद करने के प्रयासों की सराहना की. 24 साल के साई प्रणीत (Sai Praneeth) तिरुपति के रहने वाले हैं और अन्ना विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बी.टेक किया है. साई बचपन से ही मौसम में गहरी रुचि रखते है. कुछ साल पहले साई ने देखा कि बेमौसम बारिश, मौसम में अचानक बदलाव और प्राकृतिक आपदाओं के कारण लोगों, विशेषकर किसानों को नुकसान हो रहा था. उन्होंने महसूस किया कि अगर मौसम के बारे में कुछ एडवांस जानकारी होती तो वे खुद को नुकसान से बचा सकते थे. उन्होंने फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी अकाउंट बनाए और तेलुगु भाषा में मौसम की जानकारी व विश्लेषण पोस्ट करना शुरू किया.More Related News