
इस हिजाब वाली लड़की का फुटबॉल खेल देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान, वायरल हो रहा VIDEO
Zee News
हादिया की उम्र फीलहाल 18 साल है. वह 12वीं क्लास में पढ़ती हैं. बड़ी बात ये है कि हादिया फुटबॉल हिजाब पहन कर ही खेलती हैं.
मुक्कम: एक समय ऐसा भी था जब खेलना कूदना महिलाओं के के लिए बुरा समझा जाता था. लेकिन अब धीरे-धीरे तस्वीर बदल रही है. फिछले कुछ वक्त से खेल के मौदन में महिलाओं की हिस्सदारी में इज़ाफ़ा हुआ है. फुटबॉल, कुश्ती और क्रिकेट जैसे खेलों में महिलाएं आगे आ रही हैं. इसी कड़ी में आज हम आपके केरल की 18 साल की महिला फ़ुटबॉलर हादिया हकीम (Hadiya Hakeem) के बारे में बताएंगे, जो अपने हुनर और टेलेंट से समाज की सोच को बदल रही है. केरल के मुक्कम (Mukkam) की रहने वाली 18 वीर्षीय हादिया के फुटबॉल खेलने का वीडियो हालिया दिनों सोशल मीडिया पर खुब वायरल हो रहा है. आम तौर ये समझा जाता है कि लड़कियां फुटबॉल नहीं खेल सकती हैं, लेकिन हादिया (Hadiya Hakeem) इस नजरिए को गलत साबित करती हुई नजर आ रही हैं, बल्कि आए दिन हादिया अपने इंस्टाग्राम पेज पर अपने फुटबॉल खेल से जुड़े वीडियोज शेयर करती रहती रहती हैं और इन वीडियोज को हजारों की तादाद में शेयर किया जाता है.More Related News