
इस हिंदू राजा पर आया था अकबर की 'भतीजी' का दिल, जानें फिर क्या हुआ?
Zee News
कहते हैं कि अधम खान की बेटी बीवी मुबारक को राजा मान सिंह पसंद थे. बाद में इन दोनों की शादी भी हुई थी. यह भी कहा जाता है कि शादी में अकबर की रजामंदी थी. यह शायद इकलौती शादी थी जिसमें मुगल परिवार से जुड़ी किसी लड़की का विवाह राजपूत राजा से हुआ हो.
नई दिल्ली. मुगल शहंशाह अकबर ने अपने परिवार के पूर्ववर्ती शासकों से इतर कई उदार कदम उठाए थे. इन कदमों में राजपूत-मुगल मैरिज अलायंस को भी गिना जाता है. दूसरे धर्म में शादी को लेकर तब अकबर को अपने धर्म के कट्टरपंथियों के विरोध का भी सामना करना पड़ा था. अकबर के बाद कई मुगल राजाओं के साथ राजपूत राजकुमारियों की शादियां हुईं. मुगल शासन के दौरान ऐसी बीस से ज्यादा शादियां हुई थीं. लेकिन अकबर ने अपनी मुंहबोली 'भतीजी' की शादी एक हिंदू राजा से की थी. ये राजा कोई और नहीं जयपुर के मानसिंह प्रथम थे जिन्हें अकबर के करीबियों में शुमार किया जाता था.