
इस साल दिल्ली-एनसीआर की हवा हो सकती है सबसे दमघोंटू, जानिए वजह
Zee News
आमतौर पर मानसून के बाद और सर्दियों की आहट के महीने अक्टूबर में दिल्ली वालों को जानलेवा हवा (Air Pollution) का सामना करना पड़ता है. ऐसे में आपको इसके लिए अलर्ट रहना होगा.
नई दिल्ली: आमतौर पर मानसून के बाद और सर्दियों की आहट के महीने अक्टूबर में दिल्ली वालों को जानलेवा हवा (Air Pollution) का सामना करना पड़ता है. हालांकि इस बार हालात पिछले सालों जितने बुरे नहीं हैं.
अक्टूबर के महीने में हवा की क्वालिटी (Air Pollution) खराब तो हुई है. फिर भी यह मॉडरेट और खराब यानी Poor के बीच की क्वालिटी बनी हुई है. जबकि पिछले सालों में इस महीने एयर क्वालिटी इंडेक्स पर दिल्ली की हवा बेहद खराब यानी Very Poor स्तर में रही है. दिल्ली में इस साल पिछले 4 सालों का सबसे साफ मानसून सीजन भी दर्ज हुआ है. इस वर्ष अभी तक 96 दिन दिल्ली की हवा सांस लेने लायक रही है. जबकि पीएम PM 2.5 का स्तर 41 के औसत पर रहा है.