![इस समस्या से जूझ रहे हैं आप तो अपनाएं दही-किशमिश का यह घरेलू नुस्खा, मिलेंगे जबरदस्त फायदे](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/05/07/819619-untitled-2021-05-07t114719.569.jpg)
इस समस्या से जूझ रहे हैं आप तो अपनाएं दही-किशमिश का यह घरेलू नुस्खा, मिलेंगे जबरदस्त फायदे
Zee News
अगर आप शारीरिक कमजोरी से जूझ रहे हैं तो यह नुस्खा आपके लिए कमाल कर सकता है...
नई दिल्ली: आज हम आपके लिए लेकर आए हैं एक घरेलू नुस्खा, जो दही-किशमिश से तैयार होता है. यह नुस्खा पुरुषों की सेहत के लिए ज्यादा कारगर होता है. इस खबर में हम आपको नुस्खा बनाने की विधि और सेवन करने का तरीका भी बता रहे हैं. अगर आप शारीरिक कमजोरी से जूझ रहे हैं तो यह नुस्खा आपके लिए कमाल कर सकता है. दरअसल, किशमिश टेस्टोस्टोरोन बूस्टिंग फूड्स की कैटेगरी में आती हैं. ये एक ऐसा हार्मोन है, जो पुरुषों की सेक्सुअल प्रॉब्लम्स को दूर करता है. वहीं एक रिसर्च के अनुसार दही से पुरुषों में सीमेन क्वालिटी को इम्प्रूव करने में मदद मिलती है. इसलिए यह नुस्खा पुरुषों की सेहत के लिए असरदार माना जाता है.![](/newspic/picid-1269750-20250205131026.jpg)
भारत और पाकिस्तान दोनों के पास तरह-तरह की मिसाइलें हैं. लेकिन दोनों में से किस देश के पास ज्यादा घातक मिसाइल है? वैसे तो मिसाइलों के बीच तुलना उसकी रेंज, परमाणु क्षमता, सटीकता आदि से होती है. भारत और पाकिस्तान दोनों के पास परमाणु हथियार हैं. साथ ही कई तरह की मिसाइलें हैं. ऐसे में जानिए दोनों की प्रमुख मिसाइलों के बारे मेंः
![](/newspic/picid-1269750-20250205065229.jpg)
हिंद महासागर में हथियारों की होड़ मची है. चीन और पाकिस्तान के बढ़ते गठजोड़ के चलते भारत के लिए अपनी समुद्री रक्षा क्षमताओं को उन्नत स्तर पर ले जाना काफी अहम है. नई दिल्ली इस दिशा में लगातार जुटा हुआ है. अब रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि भारत की परमाणु ऊर्जा से चलने वाली पनडुब्बी को 2025 के आखिर तक नौसेना में शामिल कर लिया जाएगा. ये समुद्री सुरक्षा के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण कदम होगा.