
इस शहर को 20 महीने बाद मिली सबसे बड़ी खबर, कोरोना से जुड़ा है मामला
Zee News
पिछले 20 महीने से कोरोना की मार झेल रहे मुंबई के लिए अच्छी खबर है. 20 महीन में पहली बार ऐसा हुआ है कि मुंबई में कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई है.
मुंबई: कोरोना महामारी के दौरान बुरे दौर से गुजरने वाली मायानगरी मुंबई के लिए राहत भरी खबर है. 20 महीनों में पहली बार रविवार को मुंबई में कोविड-19 (Covid 19) से एक भी मौत नहीं हुई. हलांकि शहर में 367 नए मामले भी दर्ज किए गए, जबकि रविवार को 518 पूरी तरह से ठीक हुए मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई.
इस समय मुंबई में 5,030 कोरोना के एक्टिव केस हैं. कोविड-19 ने देश की कमर्शियल कैपिटल को अब तक कुल 751,293 संक्रमण के मामलों और 16,180 लोगों की मौतों के साथ देश में सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाया है. लेकिन अब हालात सुधर रहे हैं. यहां कोरोना से ठीक होने की दर अब 97 प्रतिशत तक पहुंच गई है. शहर की चॉल या झुग्गियों में अब कोई कंटेनमेंट जोन नहीं है. हालांकि 50 बिल्डिंग अभी भी सील हैं.