
इस मुस्लिम मुल्क में अब पढ़ाई जाएगी रामायण-महाभारत, भारत की तारीख व कल्चर पर होगी रिसर्च
Zee News
Saudi Arabia's new curriculum: सऊदी अरब में तालीम के सेक्टर में तबदीली लाते हुए सऊदी प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने विजन-2030 जारी किया है, जिसमें भारतीय तहज़ीब और रामायण-महाभारत को खास अहमियत दी गई है.
जेद्दा: सऊदी अरब की हुकूमत ने स्टूडेंट्स के लिए नए निसाब में रामायण और महाभारत को शामिल किया है. सऊदी अरब में दिगर किताबों के साथ साथ स्टूडेंट्स को रामायण और महाभारत की भी तालीम दी जाएगी, उन्हें गीता बढ़ने को कहा जाएगा, भारत की तारीख और कल्चर के बारे में उन्हें बताया जाएगा. सऊदी अरब में तालीम के सेक्टर के लिए प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने विज़न 2030 के तहत दिगर मल्कों की तारीख और कल्चर पर रिसर्च को जरूरी बताया है. सऊदी अरब के नए निसाब में योग और आयुर्वेद को भी शामिल किया गया है. इस हवाले से सऊदी अरब की हुकूमत ने कहा है कि उनका मकसद है कि मुल्क की आने वाली पीढ़ी अलग अलग मुल्क की तहज़ीबो सिकाफत रो जाने.More Related News