
इस बार दुनिया के कई देशों तक पहुंचेगी अयोध्या की रामलीला, ये मशहूर फिल्मी सितारे निभाएंगे रामायण के किरदार
Zee News
सरयू नदी तट के किनारे श्रीलक्ष्मण किला में 6 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक शाम 7 से रात 10 बजे तक और रामलीला का आयोजन होगा. अयोध्या की रामलीला की सारी ड्रेस मुंबई के जाने-माने डिजाइनर विष्णु पाटिल डिजाइन कर रहे हैं.
अयोध्या: इस बार अयोध्या की रामलीला का दुनिया भर में डंका बजेगा. रवि किशन, मनोज तिवारी, बिंदु दारा सिंह, राहुल, असरानी, रजा मुराद, शक्ति कपूर, शहबाज खान, कैप्टन राज, राकेश बेदी जैसे मझे हुए कलाकार मंच पर रामायण के किरदारों को निभाएंगे. शीबा खान मंदोदरी, अमिता नांगिया कैकयी व दिल्ली की पार्षद बबिता खन्ना शबरी व कौशल्या का किरदार निभाएंगी. अयोध्या रामलीला कमेटी के अध्यक्ष सुभाष मलिक (बॉबी) ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता में बताया कि रामनगरी की रामलीला विश्व की सबसे बड़ी रामलीला बनी है. इसे राम के भक्तों ने बड़ा बनाया है.More Related News