
इस पाकिस्तानी एक्टर की आवाज की दीवानी हुईं Alka Yagnik, देखिए VIDEO
Zee News
अलका याग्निक के कमेंट का जवाब देते हुए इमरान अब्बास ने भी शुक्रिया अदा किया और लिखा कि आपकी आवाज़ मेरे हर सफर को और खूबसूरत बनाती है.
नई दिल्ली: 90 की दहाई में बॉलीवुड में अपनी आवाज़ का जादू बिखेरने वाली मशहूर सिंगर अलका याग्निग (Alka Yagnik) को पाकिस्तानी अभिनेता इमरान अब्बास की आवाज़ से प्यार हो गया. इमरान अब्बास ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर ड्राइविंग करते हुए अपना एक वीडियो शेर किया, जिसमें उन्हें 2003 में आई फिल्म 'चोरी चोरी' का गाना 'तू मेरे सामने' गाते हुए सुना जा सकता है. इमरान अब्बास ने वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा कि 90 की दहाई के गानों के लिए मेरा प्यार नाकाबिले बयान है और जब अलका याग्निक और उदित नारायण की बात आती है, तो पागलपन छत पर आ जाता है.More Related News