
इस देश में फिर से लगेगा लॉकडाउन, एक दिन में हो चुकी हैं 800 से ज्यादा मौतें
Zee News
आपको बता दें यह एक दिन में महामारी से मरने वालों की सबसे बड़ी संख्या है। इस से पहले रविवार को कोरोना से मरने वालों की संख्या 890 और शुक्रवार 870 थी।
रूस (Russia) में कोरोना (Coronavirus) ने एक बार फिर से पैर पसारने शुरू कर दिए हैं, देश में एक दिन में 25000 से ज्यादा मामले कोविड (Covid) आए हैं वहीं 800 से ज्यादा लोगों की मौतें हुई हैं। सरकार कोरोना को रोकने के लिए सख्त पाबंदियां लगाने से बच रही है। रूस के राष्ट्रीय कोरोना वायरस कार्य बल के मुताबिक मंगलवार को देश में कोरोना के 25,110 मामले सामने आए हैं और 895 लोगों की मौत हुई है।
आपको बता दें यह एक दिन में महामारी से मरने वालों की सबसे बड़ी संख्या है। इस से पहले रविवार को कोरोना से मरने वालों की संख्या 890 और शुक्रवार 870 थी। कोरोना के मामलों मे वृद्धि ऐसे वक्त में देखने को मिल रही है जब देश में वैक्सिनेशन दर कम है।