
इस देश में अब नहीं चलेंगे 'Mr, Mrs, Miss' जैसे अलफ़ाज़, जानिए वजह
Zee News
ब्रिटेन की काउंसिल (Council) का कहना है कि मिस्टर, मिस, चेयरमैन, मैडम जैसे अलफ़ाज़ से लिंगभेद साफ़ तौर झलकता है.
लंदन: इंग्लैंड की मॉर्नमाउथ, क्राइस्टचर्च और डिच की पूल काउंसिल (Bournemouth, Christchurch and Poole Council) ने फैसला किया है कि वो नाम के सामने लगने वाले मिस्टर, मिस, या मिसेज जैसे लिंग की पहचान करने वाले अलफ़ाज़ का इस्तेमाल नहीं करेंगे. इन अलफ़ाज़ की जगह 'MX' टर्म का इस्तेमाल किया जाएगा.More Related News