
इस तारीख से UAE में शुरू होने जा रहा है IPL 2021, 10 अक्टूबर को होगा फाइनल
Zee News
IPL 2021: जब कोरोना वायरस के सबब ये टूर्नामेंट टला था, तब तक इसके 29 मुकाबले खेले जा चुके थे. जबकि 31 मैचों का होना अभी बाकी है.
नई दिल्ली: मुल्क भर में जारी कोरोना ववायस के बोहरान की वजह से आईपीएल 2021 (IPL 2021) को बीच में ही रोक दिया गया था. मैच के दौरान लगातार खिलाड़ी कोरोना की चपेट में आ रहे थे, जिसके बाद ये बड़ा फैसला लिया गया. अब आईपीएल 2021 (IPL 2021) की नई तारीख का ऐलान कर दिया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, IPL 2021 के बचे हुए मैचों का इंइकाद 19 सितंबर से UAE में हो सकता है. वहीं इसका फाइनल मुकाबला 10 अक्टूबर को खेला जा सकता है. BCCI के एक सीनियर ऑफिसर ने PTI को बताया कि 'टूर्नामेंट के बाकी बचे मुकाबलों को 3 हफ्ते में खत्म कराया जाएगा, जिसमें 10 डबल हेडर मुकाबले होंगे.'More Related News