)
इस चुनावी राज्य में कांग्रेस ने शुरू की तैयारी, जानें क्या है 'हर घर खटाखट कार्यक्रम'
Zee News
लोकसभा चुनाव में कांग्रेस नेता राहुल गांधी का 'खटाखट' बयान खूब वायरल हुआ था. अब युवा कांग्रेस की ओर से 'हर घर खटाखट' कार्यक्रम लॉन्च किया गया.
रांची. लोकसभा चुनाव के बाद महज कुछ ही महीनों में पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव भी होने हैं. इनमें झारखंड भी शामिल है. अब झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने सांगठनिक 'कल-पुर्जों' को दुरुस्त करने और कार्यकर्ताओं में जोश भरने का अभियान शुरू कर दिया है. राज्य कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने बुधवार को रांची में पार्टी के विधायकों, जिलाध्यक्षों एवं जिला प्रभारियों, ओबीसी और अनुसूचित जनजाति समुदाय के प्रबुद्ध लोगों के साथ अलग-अलग मैराथन बैठक की और उनसे चुनावी मुद्दों और पार्टी की रणनीति पर चर्चा की.
More Related News