
इस खिलाड़ी ने कहा- मुझे Neeraj Chopra के साथ कमरा शेयर करने में लगता है डर, जानें वजह
Zee News
तेजस्विन शंकर (Tejaswin Shankar) नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) के गले में गोल्ड मेडल देखा था. उन्हें यकीन नहीं हो रहा था और वो इसको सपना समझ रहे थे.
नई दिल्ली: टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) पर आज पूरा हिंदुस्तान फख्र कर रहा है. उन्होंने जेवेलिन थ्रो में भारत को गोल्ड मेडल जिताया है. नीरज के गोल्ड मेडल जीतने के बाद ना सिर्फ वो खुद भावुक थे बल्कि हर खेल प्रेमी और उनके परिवार के अलावा उनके दोस्त भी भावुक थे. नीरज चोपड़ा के करीबी दोस्त और लंबी कूद के खिलाड़ी तेजस्विन शंकर भी उनके गोल्ड जीतने पर भावुक थे. इंडियन एक्स्प्रेस के मुताबिक तेजस्विन शंकर ने बताया कि उन्हें भारतीय महिला हॉकी टीम के साइंटिफिक सलाहकार और उनके दोस्त वेन लोम्बार्ड का वीडियो कॉल आया. शंकर ने बताया कि वो नींद में थे लेकिन जैसे ही उन्होंने लोम्बार्ड का कॉल उठाया तो वो सामने का मंजर देखकर हैरान थे.More Related News