
इस्लामिक रहनुमाओं की मुस्लिमों से अपील, घरों में रहकर ही सादगी से मनाएं ईद का त्योहार
Zee News
चीफ काजी उस्मानी ने कहा कि आज जिन हालात से पूरी दुनिया गुजर रही है वे बहुत ही खराब है और हमें यह समझने की जरूरत है कि इस महामारी से किस तरह लड़ना है.
जयपुर: जयपुर में कई इस्लामिक धर्मगुरुओं ने कोरोना की दूसरी लहर के असर को देखते हुए लोगों से ईद-उल-फितर के त्योहार को राज्य सरकार, मेडिकल मेहकमा और जिला प्रशासन के ज़रिए जारी गाइलाइंस के मुताबिक ही अपने घरों में रहकर मनाने की अपील की है. राजस्थान के चीफ काजी खालिद उस्मानी, जयपुर के मुफ्ती मोहम्मद जाकिर नोमानी और जामा मस्जिद के सदर नईमुद्दीन कुरैशी ने चांद रात पर गुरुवार को इस संबंध में बयान जारी कर लोगों से घर में रहकर ईद मनाने की अपील की है. चीफ काजी उस्मानी ने कहा कि आज जिन हालात से पूरी दुनिया गुजर रही है वे बहुत ही खराब है और हमें यह समझने की जरूरत है कि इस महामारी से किस तरह लड़ना है. ईद-उल-फितर की मुबारकबाद देते हुए मुफ्ती नोमानी ने बयान में कहा है कि ईद की नमाज हर बार बड़ी तादाद में सामूहिक रूप से अदा की जाती रही है लेकिन इस बार ऐसा मुमकिन नहीं होगा.More Related News