
इस्लामिक धर्मगुरुओं ने की अपील, घर पर रहकर अदा करें ईद की 'सुरक्षित' नमाज
Zee News
कोरोना के कहर को देखते हुए कई इस्लामिक धर्मगुरुओं ने लोगों से घर पर रहकर ईद की नमाज अदा करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि शरीयत में इसकी इजाजत भी मौजूद है.
नई दिल्ली: कोरोना (Coronavirus) की दूसरी लहर के प्रकोप को देखते हुए कई इस्लामिक धर्मगुरुओं ने लोगों से ईद-उल-फितर (Eid al-Fitr) का त्योहार अपने घरों में रहकर मनाने की अपील की है. उन्होंने बताया कि बीमारी का डर अब भी मौजूद है, और संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है. लिहाजा सभी लोग ईद वाले दिन घरों में ही इबादत करें. शरीयत में इसकी इजाजत मौजूद है. राजस्थान के चीफ काजी खालिद उस्मानी, जयपुर के मुफ्ती मोहम्मद जाकिर नोमानी और जामा मस्जिद के सदर नईमुद्दीन कुरेशी ने ईद की पूर्व संध्या पर गुरुवार को इस सम्बन्ध में बयान जारी कर लोगों से घर में रहकर ईद मनाने की अपील की है. चीफ काजी उस्मानी ने कहा कि आज जिन हालात से पूरी दुनिया गुजर रही है वे बहुत ही खराब है और हमें यह समझने की जरूरत है कि इस महामारी से किस तरह लड़ना है.More Related News