
इस्तीफे पर CM तीरथ की चुप्पी, राज्यपाल से कर सकते हैं मुलाकात: सूत्र
Zee News
CM पद से इस्तीफे के सवाल पर तीरथ सिंह रावत ने चुप्पी साधे रखी. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपने कार्यकाल की उपलब्धियां तो गिनाई लेकिन इस्तीफे के मुद्दे पर कुछ भी कहे बिना निकल गए.
नई दिल्ली: उत्तराखंड में एक बार फिर नेतृत्व परिवर्तन होने वाला है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि सीएम तीरथ सिंह रावत ने पार्टी हाईकमान को इस्तीफे की पेशकश कर दी है. दिल्ली में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद उन्होंने इस्तीफे की पेशकश की. हालांकि दिल्ली से देहरादून आने के बाद उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस्तीफे के सवाल पर सीएम तीरथ सिंह रावत ने चुप्पी साधी. पत्रकारों ने उनसे पूछा कि क्या वो इस्तीफा देंगे लेकिन उन्होंने मीडिया से बात करते हुए सिर्फ अपने कार्यकाल में हुए काम के बारे में जानकारियां दी और वो उठकर वहां से चले गए.More Related News