'...इसलिए मेरा चांस नहीं बन रहा', वनडे मैचों में नहीं खिलाने पर युजवेंद्र चहल का बड़ा बयान
AajTak
भारतीय टीम ने हाल ही में वेस्टइंडीज को उसी के घर में 3 मैचों की वनडे सीरीज में 2-1 से हराया था. इस पूरी सीरीज में काफी बदलाव हुए, लेकिन स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को एक भी मैच में मौका नहीं मिला. इस पर चहल ने अब एक बड़ा बयान दिया है.
टीम इंडिया के स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी-20 मैच में शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने तीन ओवर्स में 24 रन देकर 2 विकेट हासिल किए. चहल की इस मेहनत पर बल्लेबाजों ने पानी फेर दिया और टीम इंडिया पहला मैच गंवा बैठी. सीनियर स्पिनर होने के बावजूद चहल को वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे मैचों में खेलने का मौका नहीं मिला था. चहल के ऊपर अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा जैसे स्पिनर्स को तवज्जो दी गई.
अब चहल ने टीम सेलेक्शन को लेकर बयान दिया है. उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें वनडे सीरीज में क्यों मौका नहीं मिला था? विंडीज के खिलाफ वनडे मैचों में न चुने जाने पर चहल ने कहा कि टीम की पहली प्राथमिकता टीम कॉम्बिनेशन है और ये कुछ नया नहीं है, पहले भी ऐसा होता था. आमतौर पर नंबर-7 पर अक्षर पटेल या रवींद्र जडेजा खेलते हैं और कुलदीप इस समय अच्छे लय में हैं और अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, इसलिए टीम उनको खिला रही है.
वनडे मैचों में मौका नहीं मिलने पर चहल ने ये कहा
चहल ने कहा, 'तीन स्पिनर तभी खेलेंगे जब उनकी मददगार पिच मिलेगी, इसलिए मेरा चांस नहीं बन रहा. मैं नेट्स में अभ्यास कर रहा हूं और मौका मिलने पर अपना 100 प्रतिशत दूंगा.' बता दें कि युजवेंद्र चहल ने अपना आखिरी वनडे मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ इसी साल 24 जनवरी को खेला था. इस मैच में उन्होंने 7.2 ओवर्स में 43 रन देकर 2 विकेट लिए थे.
चहल ने आगे कहा, 'हम सब प्रोफेशनल क्रिकेटर हैं. मैं दो महीने बाद क्रिकेट खेल रहा हूं. आखिरी बार आईपीएल में खेला था. ये कोई व्यक्तिगत खेल नहीं है. आप यहां टीम के लिए खेल रहे हैं. ऐसा समय आता है, जब खिलाड़ी 2 सीरीज के लिए बाहर बैठता है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं वो टीम का हिस्सा नहीं है.'
स्टार लेग स्पिनर चहल ने कहा, 'मैं बहुत खुश हूं कि हर दिन ब्लू जर्सी पहन रहा हूं. मैं घर पर तो नहीं बैठ रहा हूं. टीम के साथ यात्रा तो कर रहा. मैं टीम का हिस्सा हूं.' मैंने चेस खेला, जो एक व्यक्तिगत गेम है. क्रिकेट उससे काफी अलग है और यह टीम गेम है. चुने गए 15 खिलाड़ियों में सिर्फ 11 ही प्लेइंग 11 में खेल सकते हैं.'
पूर्व भारतीय क्रिकेटर मनोज तिवारी ने अपने साथी खिलाड़ी और भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर पर भद्दा कमेंट किया है. मनोज ने गंभीर को झूठा भी कहा. गंभीर ने अपनी कप्तानी में IPL टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 2 खिताब (2012, 2014) जिताए हैं. गंभीर के बचाव में भारतीय टीम के दो स्टार प्लेयर नीतीश राणा और हर्षित राणा उतर आए हैं.
एहसान मणि स्टेडियम के निर्माण को लेकर पीसीबी ने किया बड़ा दावा. 86 दिनों में पूरा स्ट्रक्चर खड़ा हो गया है और अगले 20 दिनों में स्टेडियम पूरी तरह तैयार हो जाएगा. 25 जनवरी की डेडलाइन को देखते हुए समय कम है, लेकिन पीसीबी आश्वस्त है कि वे समय पर काम पूरा कर लेंगे. चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों के मद्देनजर यह स्टेडियम महत्वपूर्ण है. पीसीबी अधिकारी ने कहा कि वे लॉन्चिंग को यादगार बनाने की योजना बना रहे हैं.
पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों पर सवाल उठ रहे हैं. आईसीसी की छह सदस्यीय टीम वहां स्टेडियम निर्माण की प्रगति का जायजा ले रही है. पाकिस्तान ने तैयारियां पूरी करने का दावा किया है, लेकिन समय सीमा 31 दिसंबर से बढ़ाकर 25 जनवरी कर दी गई है. स्टेडियम में वीआईपी बॉक्स, ड्रेसिंग रूम और दर्शक क्षमता बढ़ाने का काम चल रहा है. क्या पाकिस्तान समय पर स्टेडियम तैयार कर पाएगा, यह बड़ा सवाल बना हुआ है.