
इमरान ख़ान ने पाकिस्तानी डिप्लोमेट्स को लगाई डांट, भारतीयों की दी मिसाल
Zee News
कोरोना वबाई मर्ज़ के सबब पाकिस्तान की मईशत की हालत भी आए दिन बदतर होती जा रही है. ऐसे में पाकिस्तान की हुकूमत चाहती है कि गैर मुल्कों में काम कर रहे पाकिस्तानियों के लिए सिफ़ारत खाने काफ़ी एक्टिव रहे.
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के वज़ीरे आज़म इमरान खान ने मुत्तहिदा अरब अमीरात और सऊदी अरब में मौजूद पाकिस्तानी सफ़ीरों को फ़टकार लगाते हुए भारतीय सिफ़ारत खानों की तारीफ़ की है. "سفارتخانوں کا نو آبادیاتی دور والا رویہ قابلِ قبول نہیں،" "سٹیزن پورٹل پر غیر ضروری تاخیر اور سفارتی عملے کے ناروا سلوک کی شکایات موصول ہوئی ہیں،" उन्होंने कहा कि हमारे सिफ़ारत खाने ख़ासकर रियाद और जेद्दा के सिफ़ारत खाने में ना तो आम पाकिस्तानियों की मदद की जा रही है और ना ही सरमाया कारी को लेकर कोई कोशिश की जाती है, वहीं भारतीय सिफ़ारत खाने इसे लेकर काफ़ी एक्टिव रहते हैं और सरमाया कारी भी लाते हैं.More Related News