
इन 6 राज्यों में कोरोना का खतरा सबसे ज्यादा, स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी ये सलाह
Zee News
केरल सरकार को लिखे पत्र में, स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि राज्य के 14 में से 13 जिले दक्षिणी राज्य में साप्ताहिक नए मामलों की उच्च मात्रा की रिपोर्ट कर रहे हैं.
नई दिल्लीः केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को उन 6 राज्यों को संक्रमण के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए आवश्यक कदम उठाने और मृत्यु दर को कम करने का निर्देश दिया, जहां कोविड-19 के सबसे अधिक मामले सामने आ रहे हैं. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी.
इन 6 राज्यों में सबसे ज्यादा परेशानी केरल, जम्मू-कश्मीर, तमिलनाडु, कर्नाटक, ओडिशा और मिजोरम को स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए टेस्ट-ट्रैक-ट्रीट-वैक्सीन-कोविड उपयुक्त व्यवहार की रणनीति के अनुसार आवश्यक कदम उठाने के लिए कहा गया है.
More Related News