
इन 10 जिलों में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले, सरकार ने कहा- राज्य लगाएं पाबंदी
Zee News
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 28,000 से ज्यादा नए मामले आए हैं. इसके बाद पंजाब में 2,254 और कर्नाटक में 2,010 संक्रमित मिले.
नई दिल्ली: देश में कोरोना (Coronavirus) के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि महाराष्ट्र (Maharashtra), पंजाब (Punjab), कर्नाटक (Karnataka), छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) और गुजरात (Gujarat) में कोविड-19 के दैनिक मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. संक्रमण के कुल नए मामलों में इन राज्यों की हिस्सेदारी 77.44 प्रतिशत है. बीते 24 घंटों के दौरान देश में संक्रमण के कुल 47,262 नए मामले सामने आए हैं. दो राज्य महाराष्ट्र और पंजाब सरकार के लिए गंभीर चिंता का विषय बन गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 28,000 से ज्यादा नए मामले आए हैं. इसके बाद पंजाब में 2,254 और कर्नाटक में 2,010 संक्रमित मिले.More Related News