
इन सात लक्षणों से जाने, किसी को कोविड है या नहीं; नए अध्ययन में किया गया खुलासा
Zee News
शोधकर्ताओं ने कहा कि समुदाय में सार्स-कोव-2 संक्रमण का तेजी से पता चलने से संचरण पर प्रभावी नियंत्रण सुनिश्चित किया जा सकता है.
लंदनः एक नए अध्ययन में यह जानकारी सामने आई है कि कोविड-19 का पता लगाने के लिए सात लक्षणों के बारे में एक साथ विचार किया जा सकता है. ‘पीएलओएस मेडिसिन’ पत्रिका में बुधवार को प्रकाशित एक शोध में पाया गया कि सूंघने की क्षमता खत्म होना या उसमें बदलाव आना, मुंह का स्वाद खत्म हो जाना या उसमें बदलाव आना, बुखार, लगातार खांसी, ठंड लगना, भूख खत्म हो जाना और मांसपेशियों में दर्द संयुक्त रूप से लक्षण के बारे में बताते हैं.
लगभग 11 लाख लोगों का किया गया सर्वे शोधकर्ताओं ने कहा कि समुदाय में सार्स-कोव-2 संक्रमण का तेजी से पता चलने से संचरण पर प्रभावी नियंत्रण सुनिश्चित किया जा सकता है.उन्होंने कहा कि जब जांच की क्षमता सीमित हो तो जांच का इस्तेमाल संभावित तरीके से ज्यादा प्रभावी होना चाहिए. इम्पीरियल कॉलेज, लंदन के शोधकर्ताओं ने हालिया अध्ययन में ब्रिटेन में पांच वर्ष से ज्यादा उम्र के 11,47,345 लोगों के वैध सार्स-कोव-2 पीसीआर जांच निष्कर्ष के साथ ही उनके गला एवं नाक के स्वैब के नमूने हासिल किए.