
इन बांग्लादेशियों को मतदाता सूची में जगह मिले, वर्कर्स से बोले बंगाल के विधायक, छिड़ा विवाद
Zee News
यह वीडियो वर्धमान में मंगलवार को आयोजित एक जनसभा का बताया जा रहा है. टीएमसी के पूर्व वर्धमान जिले के प्रवक्ता प्रसेनजीत दास ने दावा किया कि उनके साथी विधायक की टिप्पणियों का ‘गलत अर्थ’ निकाला गया है.
वर्धमान: पश्चिम बंगाल में सत्ताधारी पार्टी टीएमसी का समर्थन करने वाले बांग्लादेशी प्रवासियों को ही मतदाता सूची में जगह मिले. पश्चिम बंगाल के एक विधायक खोकन दास ने यह बात कही है. इस बयान के बाद हंगामा होना स्वाभाविक था और ऐसा ही हुआ.
भाजपा के वर्धमान जिले के प्रवक्ता सौम्यराज मुखोपाध्याय ने कहा कि दास को मुद्दे का राजनीतिकरण करने के बजाय केंद्र और राज्य सरकार को अवैध प्रवासियों के बारे में जानकारी देनी चाहिए. उन्होंने कहा, ‘‘यही कारण है कि हम संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) लागू करेंगे.’’
More Related News