)
इधर नीतीश कुमार ने बनाई अपनी नई टीम, उधर केंद्रीय मंत्री बोले- जेडीयू-आरजेडी गठबंधन टूटना तय
Zee News
शनिवार 20 जनवरी को एक तरफ जहां बिहार के मुख्यमंत्री एवं जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने लोकसभा चुनाव 2024 को ध्यान में रखते हुए पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की नई टीम की घोषणा की. वहीं, दूसरी ओर रालोजपा प्रमुख एवं केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस के बयान ने बिहार की राजनीति में हलचल मचा दी है.
नई दिल्लीः शनिवार 20 जनवरी को एक तरफ जहां बिहार के मुख्यमंत्री एवं जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने लोकसभा चुनाव 2024 को ध्यान में रखते हुए पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की नई टीम की घोषणा की. वहीं, दूसरी ओर रालोजपा प्रमुख एवं केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस के बयान ने बिहार की राजनीति में हलचल मचा दी है. पशुपति पारस के बयान से नीतीश कुमार के एनडीए में शामिल होने की अटकलें रफ्तार पकड़ती दिख रही हैं. पशुपति पारस का कहना है कि नीतीश कुमार का एनडीए के साथ आना लगभग तय है.