
इतिहास रचेगा भारत! आज 100 करोड़ वैक्सीनेशन होगा पूरा, देशभर में ऐसे मनाया जाएगा जश्न
Zee News
कोरोना से लड़ाई में आज भारत इतिहास रचने जा रहा है. कुछ ही घंटे बाद कोरोना वैक्सीन की 100 करोड़ डोज का टारगेट पूरा हो जाएगा. इस मौके पर पीएम मोदी दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में फ्रंट लाइन वर्कर से मिलेंगे.
नई दिल्ली: कोरोना महामारी के खिलाफ भारत आज एक नई इबारत लिखने जा रहा है. आज भारत कोरोना वैक्सीन की 100 करोड़ डोज के आंकड़े को पार कर जाएगा. यानी भारत आज वैक्सीनेशन के मामले में बिलियन बाहुबली बन जाएगा. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के RML अस्पताल जाएंगे. इस बड़ी उपलब्धि पर देश में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाने की तैयारी है.
बता दें कि सरकार के कोविन पोर्टल के अनुसार गुरुवार सुबह 10 बजे के करीब के आंकड़ों के मुताबिक देश में अब तक 99.86 करोड़ वैक्सीन डोज लगा दी गई हैं. सभी वयस्कों में से 75 फीसदी को वैक्सीन की पहली डोज लगाई जा चुकी है.