
इतिहास बनाने से चूकी भारतीय महिला हॉकी टीम, ब्रिटेन से 4-3 से हारी
Zee News
ओई हॉकी स्टेडियम नार्थ पिच पर हुए इस मैच में कई बार उतार-चढ़ाव देखने को मिला. अपना तीसरा ओलंपिक खेल रहा भारत एक वक्त 0-2 से पीछे चल रहा था लेकिन उसने दनादन तीन गोल दागकर हाफ टाण तक 3-2 की लीड ले ली.
टोक्यो: भारत की महिला हॉकी टीम को शुक्रवार को खेले गए ब्रॉन्ज मेडल के मुकाबले में ग्रेट ब्रिटेन के हाथों 3-4 से हार का सामना करना पड़ा. साल 2016 के रियो ओलंपिक में सिल्वर जीतने वाली ब्रिटिश टीम ने अपने आठवें ओलंपिक में तीसरी बार ब्रॉन्ज मेडल जीता है. ओई हॉकी स्टेडियम नार्थ पिच पर हुए इस मैच में कई बार उतार-चढ़ाव देखने को मिला. अपना तीसरा ओलंपिक खेल रहा भारत एक वक्त 0-2 से पीछे चल रहा था लेकिन उसने दनादन तीन गोल दागकर हाफ टाण तक 3-2 की लीड ले ली. लेकिन इसके बाद इंग्लैंड ने लगातार दो गोल दाग मैच अपने पक्ष में कर लिया.More Related News