
इतने मास्टरमाइंड ने रची रोहिणी कोर्ट शूटआउट की साजिश, 3 किमी दूर रुक कर बनाया प्लान
Zee News
Rohini Court Shootout: शूटआउट को अंजाम देने के लिए शूटर एक ही कार से रोहिणी कोर्ट पहुंचे थे. वो एक फ्लैट में साथ में रुके थे. शूटआउट में गैंगस्टर जितेंद्र गोगी को मार दिया गया.
नई दिल्ली: देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में कुख्यात बदमाश जितेंद्र गोगी की हत्या की साजिश 3 गैंगस्टरों ने मिलकर रची थी. दिल्ली पुलिस की शुरुआती जांच में ये खुलासा हुआ है. रोहिणी कोर्ट में शूटआउट के 3 मास्टरमाइंड थे.
रोहिणी कोर्ट शूटआउट का पहला मास्टरमाइंड सुनील उर्फ टिल्लू ताजपुरिया है. वो दिल्ली की मंडोली जेल में बंद है. सुनील गैंगस्टर जितेंद्र गोगी का पुराना दुश्मन था. रोहिणी कोर्ट शूटआउट को अंजाम दिलवाने में सबसे अहम रोल सुनील का है.
More Related News