
इज़राइल के खिलाफ UN में अहम प्रस्ताव पास, जानिए भारत, रूस और चीन का क्या रुख रहा
Zee News
इस सेशन में ऑर्गेनाइज़ेशन ऑफ इस्लामिक कोऑपरेशन के रुक्न मुल्क एकजुट रहे. ओआईसी फ़िलिस्तीनियों के हक में खुलकर खड़ा था.
जिनेवा: यूनाइटेड नेशन ह्यूमन राइट्स काउंसिल ग़ज़ा में इज़राइल और चरमपंथी तंज़ीम हमास के बीच 11 दिनों तक चले हिंसक लड़ाई की जंग 'वार क्राइम' के तौर पर करेगी. यूएनएचआरसी यानी यूनाइटेड नेशन ह्यूमन राइट्स काउंसिल में यह तजवीज़ 24-9 वोट से पास हुआ और इस तजवीज़ पर वोट डालने से भारत समेत 14 मुल्क गैर हाज़िर रहे. गुरुवार को यूएनएचआरसी का फ़िलिस्तीनियों के हुकूक को लेकर ख़ास सेशन बुलाया गया था. यूनाइटेड नेशन के जिनेवा में मौजूद दफ्तर में गुरुवार को बुलाए गए खास सेशन के इख्तिताम पर यह तजवीज़ पास कर ली गई क्योंकि 24 मुल्कों ने इसके हक में वोट डाला जबकि नौ ने इसकी मुखालिफत की.More Related News