
इज़राइल का मीडिया दफ्तरों की इमारत पर हमला, अमेरिका ने दी वार्निंग
Zee News
शनिवार को इज़राइल के एक हवाई हमले में हमास के ज़ेरे कंट्रोल ग़ज़ा की एक कसीरमंज़िला इमारत ज़मींदोज़ हो गई थी. इस इमारत में कई गैर-मुल्की न्यूज़ चैनल अल जज़ीरा और एपी के दफ्तर मौजूद थे.
ग़ज़ा: हमास के ज़ेरे कंट्रोल ग़ज़ा में मौजूद एक कसीरमंज़िला इमारत पर इज़राइली हमले के बाद अमेरिका ने इज़राइल से कहा है कि वह सहाफियों की हिफाज़त को यकीनी बनाएं. We have communicated directly to the Israelis that ensuring the safety and security of journalists and independent media is a paramount responsibility. “The destruction of Al Jazeera offices and that of other media organizations in al-Jalaa tower in Gaza is a blatant violation of human rights and is internationally considered a war crime" व्हाइड हाऊस की तर्जुमान जेन साकी ने ट्वीट कर कहा, 'हमने सीधे तौर पर इज़राइल को कहा है कि तमाम सहाफियों और आज़ाद मीडिया इदारों की हिफाज़त को यकीनी बनाना उसकी अहम ज़िम्मेदारी है.' - Dr Mostefa Souag, acting director general of Al Jazeera MediaMore Related News